"श्री अन्नाहजारे जी" आप गाँधीवादी है, और धीरे धीरे बात साफ होती जा रही है कि आप कांग्रेसी भी है, जिस तरह गांधीजी युगपुरुष, महात्मा, और देश के बापू बन गये अपने गांधीवाद के चलते, बल्कि उनकी तुलना देवता से कि जाय तो कम है, लेकिन "वो" नहीं कर पाये जो करना चाहिए था, या वो खुद करना चाहते थे, क्युकी गांधीवाद किशी ब्यक्ति के ब्यक्तित्व को आसमान कि ऊंचाई तो दे सकता है पर किसी देश को कुछ नहीं दे सकता, आम आदमी का भला नहीं कर सकता, आम आदमी कि मुलभुत समस्याओ का समाधान नहीं कर सकता | "श्री अन्नाहजारे जी" आप जो भी कर रहे है, और आपका ये गांधीवाद आपके ब्यक्तित्व को तो भले ही सातवे आसमान पर पहुचादे लेकिन देश का हाँथ फिर भी खाली रह जायेगा १८५७, १९४२-४७ और १९७५ कि तरह २०११ का भी इतिहाश एक बार कागज के पन्नो में सिमट कर रह जायेगा, मै ऐ नहीं कहना चाहता कि आप जो भी कर रहे है उसके पीछे कांग्रेश का दिमाग है लेकिन आप वही कर रहे है जो कांग्रेस चाहती है ये बिलकुल साफ है कांग्रेस आपसे नहीं बाबा रामदेव जी द्वारा उठए गये मुद्दों से डरती है अगर सीधे कहा जाय तो चार साल से जिन मुद्दों को लेकर बाबा रामदेव जी पुरे देश में घूम घूम कर अलख जगा रहे थे तो पुरे देश कि मिडिया सो रही थी क्युकी कांग्रेश एसा चाहती थी, बाबा रामदेव जी का आन्दोलन जब अंतिम चरण में था तो आप लोकपाल बिल जो सैकड़ो समस्याओ में से एक है को लेकर अनसन पर बैठ गये जिसे देश कि मिडिया ने हाथो हाथ उठा लिया और आपको मना भी लिया, और आप मान भी गये क्युकि कांग्रेस एसा चाहती थी, लेकिन बाबा रामदेव जी द्वारा चलाये आन्दोलन को ४ जून कि रात को बर्बरता से कुचल दिया गया और देश का दुर्भाग्य ये कि मिडिया उल्टा रामदेव को ही निशाना बनाने लगी क्युकि कांग्रेस एसा चाहती थी, आज आप अनसन पर बैठे है देश कि मिडिया ने हाथो हाथ उठा लिया है आपको सामियाना लगा के सरकार ने दिया और लोकपाल बिल के मुद्दे पर गोल गोल घुमा रही है और आज नहीं तो कल कुछ आप पीछे आकरके कुछ सरकार आगे बढकर मान भी जायेगे क्युकि कांग्रेस एसा चाहती है, ख़ैर अब तो आप समझ गये होगे कि बाबा रामदेव जी द्वारा उठाये गये मुद्दे और आप द्वारा उठाया मुद्दा कांग्रेस के लिए क्या अहमियत रखता है जो भी हो कांग्रेस और देश कि मिडिया आप पर मेहरबान है तो क्यों न बाबा रामदेव जी द्वारा उठाये गये मुद्दे पर आप अपना आन्दोलन केन्द्रित करे या फिर देश को ये बता दे कि बाबा रामदेव जी द्वारा उठाये गये मुद्दे गलत है देश हित में नहीं है, मै जनता हु आप एसा नहीं बोल सकते क्युकि आप गाँधीवादी है आप भी जानते है आम आदमी अपने सपनो को लेकर आशा भरी निगाह से आपकी और देख रहा है वो इस अकेले लोकपाल बिल से पूरा नहीं हो सकता इस देश का सपना इश और देश कि आशाये सिर्फ और सिर्फ बाबा रामदेव जी द्वारा उठाये गये मुद्दों को पूरा का पूरा एक साथ लागू करने से ही हो सकता है आगे आप खुद सोचिये और अग्निवेश जी से बचिए...
ॐ जय भारत जय हिंद बन्दे मातरम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें