"अन्ना हजारे देश से धोखा कर रहे है, भ्रष्टाचारी, दलाल, देशद्रोही, गद्दार, और लुटेरो से लबा लब भरी पार्टी के लिए २०१२ के पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट मागेगे एसा अन्ना हजारे का कहना है मेरा नहीं" अन्ना हजारे ने एक पत्रकार से पूछे गए सवाल "क्या कांग्रेश और प्रधानमंत्री अपने ख़त में लिखे अनुसार सीत कालीन सत्र में मजबूत लोकपाल बिल लाते है तो आप उनके लिए २०१२ के चुनाव में वोट मागेगे ?" अन्ना हजारे का जबाब था हाँ पांचो राज्यों में कांग्रेश के पच्छ में वोट डालने के लिए लोगो से अपील करूँगा" यही असली चेहरा है अन्ना हजारे का, संघ जैसे राष्ट्रवादी व आध्यात्मवादी संघटन अन्ना हजारे के लिए अछूत है और बाबा रामदेव जैसे युगपुरुष अछूत है जो सही मायने में ब्यवस्था परिवर्तन और काले धन की लड़ाई लड़ रहे है, प्रसान्त भूसन जैसे देशद्रोही देश का सर काटने की इच्छा रखने वाले आपके सहयोगी आज भी आपके साथ है फिर भी आप देश भक्त है, भ्रष्टाचार सौ समस्याओ में से देश की एक बड़ी समस्या जरुर है लेकिन "लोकपाल बिल" उसका पूर्ण समाधान कत्तई नहीं है फिर आप लोकपाल के लालीपाप पर देश को कैसे दाव पर लगा सकते है, आपको कांग्रेस का चुनाव प्रचार करना है करिए, आपको "गाँधी" बनना है बनिये लेकिन देश को बकरा बनाकर कांग्रेस के हांथो कटवाना क्यों चाहते है आप, हिसार चुनाव तो एक भूमिका थी आपकी "गाँधी" बनने की आकान्छाओ और कांग्रेस को २०१२ में बिधानसभाओ के चुनाव और २०१४ लोक सभा के चुनाव में जिताने की, आप रालेगावं से कांग्रेस के इशारे पर बाबा रामदेव की ऊँगली पकड़ कर दिल्ली पहुँच गए तो कांग्रेस को इशारा करके बाबा रामदेव को उठवा कर हरिद्वार फेकवा दिया तो क्या ये धोका नहीं था ?, "गाँधी" बनने की नौटंकी में कांग्रेस के इशारे पर मिडिया देश को मुर्गा बना कर आपके लिए बाँग लगवाया और आपको गाँधी बनाया अब आपका देस की गर्दन काटने की कोसिस करना देस के साथ धोका नहीं तो क्या है ?, अब आपको किसी की जरुरत नहीं है कांग्रेस के लिए वोट मागिये, कोई बात नहीं वो तो आपको करना ही था क्युकी आप कांग्रेसी है, गाँधी बनना था सो बन गए कोई बात नहीं आम आदमी के लिए लड़ने से आम आदमी के लिए लड़ने का ढोंग करना आसान होता है, लेकिन देश को १९४७ के चौराहे पर लाने की कोशिश मत कीजिये क्युकी उस चौराहे से निकला कोई भी रास्ता उजाले की और नहीं गया था | ॐ बन्दे मातरम जयहिंद
ॐ जय भारत जय हिंद बन्दे मातरम
ॐ जय भारत जय हिंद बन्दे मातरम