"आजादी हमेसा क्रांति से ही मिली है" हर क्रांति का कोई न कोई सूत्रधार होता है और वो आम आदमी नहीं होता सदीओ में एक अवातर के रूप में पैदा होता है हमें आज बाबा रामदेव के रूप में युग पुरुष और क्रांति का सूत्रधार मिला है जो अपनी जान हथेली पर लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अमूल चुल परिवर्तन का बिगुल बजा रहा है अगर हम आज भी सोये रहे तो सायद हमें इस्वर भी इन देश के गद्दारों से नहीं बचा पायेगा ये पूंजीवादी अर्थब्यवस्था के दलाल देश के गद्दार अगले सदीओ तक हमें नोच कर खाते रहेगे
आज माँ भारती पुकार रही है देश के हर उस सच्चे देश भक्तो को, भगतसिंह को, शुभाष चन्द्र बोश को, और चन्द्रसेखर आजाद को, १२१ करोर लोगो को अब तो जागो देश वासिओ कही देर न हो जाय....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें